हिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिला हमीरपुर की पांडवी पंचायत में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
1 min readहिम् आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिला हमीरपुर की पांडवी पंचायत में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नवीन शर्मा ने कहा कि लोगों को जागरूक , क्षमता सम्पन्न व सशक्त कर दिया जाए तो वह अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित तरीके से समाज के विकास के लिए कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनायें चलाई है जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
नवीन शर्मा ने कहा कि इस मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत की 60 महिलाओं को प्रशिक्षित की जाएगा । इसके अतिरिक्त नवीन शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों के समक्ष रखी। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष कांता देवी, बूथ अध्यक्ष मनोहर लाल, पांडवी महिला मंडल की अध्यक्ष व महामंत्री, सभी बार्ड सदस्य व अन्य लोग उपास्थि रहे।