टौणी देवी में आंगनबाड़ी पदों के लिए साक्षात्कार 24 को
1 min read
हमीरपुर 04 फरवरी। बाल विकास परियोजना टौणी देवी के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पदों को भरने के लिए 24 फरवरी को सुबह 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण चंद ठाकुर ने बताया कि विकास खंड टौणी देवी की ग्राम पंचायत उटपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र उटपुर-1 में कार्यकर्ता का एक पद भरा जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत कंजियाण के आंगनबाड़ी केंद्र कंजियाण, ग्राम पंचायत जंदडू के आंगनवाड़ी केंद्र जंदडू, ग्राम पंचायत बोहणी के आंगनबाड़ी केंद्र गुदवीं, ग्राम पंचायत धलोट के आंगनबाड़ी केंद्र कोहली और ग्राम पंचायत पंधेड के आंगनबाड़ी केंद्र पंधेड़ में अंागनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
इन पदों के लिए पात्र 21 से 45 वर्ष तक की आयु की महिलाएं सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं। आवेदक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के तहत आने वाले क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास और सहायिका के लिए आठवीं पास रखी गई है। सहायिका के पद के लिए अगर कोई भी आवेदक आठवीं पास नहीं होगी तो पांचवीं पास महिलाओं के साक्षात्कार भी लिए जा सकते हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि 01 जनवरी 2022 की पारिवारिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी के परिवार के मुखिया के नाम जारी आय प्रमाणपत्र के अनुसार परिवार की वार्षिक आय पैंतीस हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। कल्याण चंद ठाकुर ने बताया कि प्रार्थी आवेदन पत्र के साथ अपने समस्त प्रमाणपत्र अवश्य संलग्र करें। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र साक्षात्कार से एक घंटा पहले तक जमा करवाए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, महिला मंडल कार्यालय, संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र या बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी के दूरभाष नंबर 01972-278393 पर संपर्क किया जा सकता है।