Himachal Tonite

Go Beyond News

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने निकाले लक्की ड्रॉ

1 min read

Image Source Internet

धर्मशाला, 27 जनवरी- सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, ओ.पी.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 26 जनवरी, 2021 को पुलिस मैदान में रेडक्रॉस लक्की ड्रॉ निकाले गए जिसमें पहला पुरस्कार टिकट नम्बर-044306 को स्कूटी, दूसरा पुरस्कार टिकट नम्बर-083364 को लैपटॉप, तीसरा पुरस्कार टिकट नम्बर-047097 को एल.ई.डी 32 ईंच, चौथा पुरस्कार टिकट नम्बर-047537 को रेफिजरेटर, पांचवा पुरस्कार टिकट नम्बर-095649 को मोबाइल, छटा पुरस्कार टिकट नम्बर-078843 को माइक्रोवेव ओवन, सातवें पुरस्कार के रूप में दो इंडक्शन चूल्हे टिकट नम्बर- 048130 और टिकट नम्बर 013029 को, आठवें पुरस्कार के रूप में दो छत वाले पंखें टिकट नम्बर- 039720 और टिकट नम्बर 089850 को, नवमें पुरस्कार के रूप में दो सांत्वना पुरस्कार टिकट नम्बर-022364 और टिकट नम्बर- 035634 प्रत्येक को 2500-2500 रुपए प्रदान किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *