30 तक बंद रहेगी बदारन-गाहलियां जोल-गारली सडक़
1 min read
हमीरपुर 20 जनवरी। सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते बदारन-गाहलियां जोल-गारली सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 30 जनवरी तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सडक़ पर यातायात 30 जनवरी तक बंद किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सलौणी-खोरपा-बियाड़-ननावां सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।