ग्राम पंचायत देउठा के द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में सभी विकास खंडों में युवक मंडल एवं महिला मंडल तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवीयों द्वारा मनाया जा रहा है l जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की शक्ति को राष्ट्रीय हित कार्यों में लगाना है सशक्त युवा एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेंगे l इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के तत्वावधान में युवा स्पोर्ट्स क्लब ग्राम पंचायत देउठा के द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें वॉलीबॉल रस्साकसी एवं घड़ा फोड़ जैसी प्रतियोगिताएं कराई गई l टीम -ए – टिंडा, टीम – बी – टिंडा, युवक मंडल शरण, युवक मंडल देउठा पजोही के द्वारा वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया गया l टीम – बी टिंडा ने विजय हासिल की, वहीं दूसरा स्थान टीम ए टिंडा ने हासिल किया l रस्साकसी, घड़ा फोड़, चेयर रेस की प्रतियोगिता में महिला मंडल वियोगी, महिला मंडल पजोही , महिला मंडल शरण-1, महिला मंडल शरण -2, महिला मंडल देउठा, युवा स्पोर्ट्स क्लब देउठा, युवक मंडल देउठा, युवक मंडल शरण ने भाग लिया l रस्साकसी में प्रथम बुगड़ू महादेव महिला मंडल शरण -1 रहा l तथा द्वितीय स्थान महिला मंडल टिंडा ने हासिल किया l घड़ा फोड़ में प्रथम स्थान पर पीयूष द्वितीय स्थान पर नेहा रही l चेयर रेस में श्रुति ने प्रथम स्थान तथा हीरामणि ने द्वितीय स्थान हासिल किया l पुरुष वर्ग की रस्सा कसी में शिव युवक मंडल शरण ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा स्पोर्ट्स क्लब देउठा ने द्वितीय स्थान हासिल किया l कार्यक्रम में पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत देउठा की प्रधान श्रीमती चंद्रा ठाकुर एवं श्री उदय राम डोगरा रहे l वही समापन वाले दिन श्री राजकुमार सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक डॉक्टर, रामलाल आईपीएच कर्मचारी रहे l मुख्य अतिथि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहां कि सक्षम युवा सशक्त युवा सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेगा l खेलो से शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है युवाओं को इसे अपनी दैनिक दिनचर्य में शामिल करना चाहिए l अंत में युवक मंडल देउठा के प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया l