अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
1 min readअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष पर दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि विकास नगर में आयोजित करवाया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गौरव सूद एवं अतिथि विशिष्ट अतिथि ध्रुपद मेहता जी मौजूद रहे। प्रतियोगिता की शुरूआत गौरव सूद , प्रांत कार्यालय मंत्री दुपद मेहता जी एवं इकाई के अध्यक्ष अंकुश जी , इकाई सह सचिव मुकेश जी ने दीप प्रज्जवलित करके की
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्रुपद मेहता जी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उनके बताए गए रास्ते पर चलकर ही हम अपने देश को विश्व गुरू बना सकेंगे स्वामी विवेकानंद वो व्यक्ति थे जिन्होनें 25 साल की उम्र में ही घर-परिवार को छोड़कर सन्यास ले लिया था और दुनिया को अध्यात्म का महत्व समझाया था। धार्मिक विचारधारा रखने वाले स्वामी विवेकानंद जी के हर दिन के नियम में पूजा-पाठ को भी शामिल थी। स्वामी विवेकानंद ने पूरे देश में रामकृष्ण मठ की स्थापना की थी। वो एक ऐसे समाज की कल्पना करते थे जिसमें धर्म या जाति के आधार पर मनुष्यों में कोई भेदभाव न रहे। उनके विचार ऐसे थे कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल जाता था
मुख्य अतिथि गौरव जी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलना सिखाती आ रही है। 12 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा पकवाड़ा का आयोजन हर वर्ष पूरे प्रदेश में करवाती है आज के समय में जहां पर युवा नशे की चपेट में आते जा रहे हैं वहीं पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसा एक छात्र संगठन जो समाज और देश के लिए हमेशा तत्पर है जो युवाओं को नशे से दूर रख कर खेलों की ओर ले जाने का काम कर रहा है। जिससे युवा अपनी सारी ऊर्जा सही दिशा में लगा सके। गौरव जी ने विद्यार्थी परिषद के कार्य की सराहना की
इकाई अध्यक्ष अंकुश जी और इकाई सह सचिव मुकेश जी ने मुख्य अतिथि जी और विशिष्ट अतिथि जी का स्वागत कियाऔर उन्होंने साथ ही में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी खिलाड़ियों व रेफरी का स्वागत किया और उनका यहां आने पर बहुत-बहुत धन्यवाद कियाअंकुश जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करती है और उन्होंने कहा कि आगे भी विद्यार्थी परिषद ऐसे ही कार्य करती रहेगी मुकेश जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी सदैव ही युवाओं को प्रेरित करते आए हैं उनका मानना था कि किसी भी देश का युवा उस देश की रीड की हड्डी होता है इसलिए युवाओं का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत ही आवश्यक है इसीलिए विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जन्म तिथि पर विभिन्न खेलों का आयोजन करती रहती है उन्होंने सभी खिलाड़ियों को यहां आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही मैं सभी से अनुरोध किया कि सभी खिलाड़ी कोरोना के नियमों का पालन करें और खेल को खेल की भावना से खेलें ।अंकुश जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस बात का पूरी तरह से ख्याल रखेगी कि कोई भी खिलाड़ी व कार्यकर्ता किसी भी प्रकार से कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन ना करें l