गौ वंश की मार्मिक स्तिथि पर चिंता व्यक्त
1 min read
17 जनवरी, 2022
आज दिनांक 17 जनवरी 2022 को स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट (SFD) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बेसहारा पशुओं जिसमे गौ वंश की मार्मिक स्तिथि पर चिंता व्यक्त की। आज पूरे प्रदेश में सड़कों पर गौ वंश बेसहारा आवारा घूमता हुआ आम दिखता है जो कि सड़कों पर ही रहने के लिए मजबूर है तथा उचित आहार न मिलने के कारण प्लास्टिक इत्यादि खाते हैं जिससे इन्हें गंभीर बीमारियां हो रही हैं।
नितिन व्यास ने बताया की आजकल हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप है कुछ स्थानों पर तो तामपान शून्य डिग्री से भी कम है तथा गौ वंश के लिए उचित गौ सदन न होने के कारण सड़कों पर ही इस ठंड में दम तोड़ रहा है।
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इन्हें बेसहारा सड़कों पर छोड़ देते हैं जिनके ऊपर उचित कार्यवाही होनी चाहिए तथा कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए। SFD का मानना है कि सरकार इन सभी बेसहारा गौ वंश को गौ सदनों में भेजे तथा इनकी उचित देखरेख को सुनिष्चित करे।
अभी हाल ही में जिस तरह मनाली में 30 गौ वंश ने दम तोड़ा वो कहीं न कहीं गौ सदनों की भूमिका पर भी सवाल खड़ा करता है। इन गायों ने मनाली के गौ सदन में भूख और ठंड के कारण दम तोड़ा जो कि एक जांच का विषय है प्रदेश सरकार को इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करनी चाहिए।
SFD प्रदेश सरकार से मांग करती है कि प्रशासन सभी बेसहारा गौ वंश को गौ सदनों में ले कर जाए जिससे ठंड के कारण इनकी आकस्मिक मौत न हो । प्रदेश सरकार को ऐसे लोगों पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए जो गौ वंश को बेसहारा सड़कों पर छोड़ते हैं, अगर सरकार आने वाले समय में गौ वंश की सुरक्षा के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाती है तो ,SFD प्रदेश में जागरूकता अभियान आरम्भ कर आन्दोलनित होगा। 18 जनवरी 2022 को बेसहारा गौ वंश की रक्षा के लिए SFD के द्वारा प्रदेश भर में जिला उपायुक्त के माद्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाएगा।