बीजेपी को जनादेश देने की गलती की सजा जनता को न दे सरकार : राणा
1 min readहमीरपुर । केंद्र और प्रदेश बीजेपी सरकारों की नाकामियों व गलत नीतियों के कारण जहां लोकतंत्र ढांचा चरमराया है, वहीं देश का भी सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। जिसका समाज पर खराब असर पड़ा है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। राणा ने कहा कि रात के अंधेरे में फैसले लेने की आदि बीजेपी ने एक नई परंपरा शुरू की है कि किसी को भी कॉन्फिडेंस में लिए बगैर गलत फैसले जनता पर लादे गए हैं। जिनमें नोटबंदी जैसा गलत फैसला देश के लिए सबसे घातक साबित हुआ है। नोटबंदी का फैसला लेते समय यह बताया गया था कि इस बड़े फैसले से देश में काला धन वापिस आएगा। काला धन तो वापिस आया नहीं लेकिन अब नोटबंदी के जिस प्रभाव पर बीजेपी बगलें झांक रही है।
जनता जानना चाहती है कि आखिर इस फैसले की जवाबदेही व जिम्मेदारी किसकी है। बीजेपी ने प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार का शोशा देकर जनादेश ठगा। चुनावों से पहले 65 हजार करोड़ के 69 एनएच बनाने का वायदा करके जनता को झूठा झांसा दिया। लेकिन अब उस प्रोजेक्ट का क्या हुआ, इसके बारे में बताने वाला अब कोई नहीं है। प्रचंड बहुमत के बावजूद अविश्वास के सन्नाटे में धकेली गई जनता का कसूर क्या है, डबल इंजन की सरकार को बताना होगा। क्योंकि हकीकत की जमीन पर सत्ता के करीब 7 साल बीतने के बावजूद भी यह डबल इंजन अब ट्रबल इंजन साबित हो रहा है। अपने झूठ और झांसों से डरी सहमी प्रदेश सरकार ने उक्त चुनावों में करारी हार के एक झटके के बाद ही डीजल-पेट्रोल के दाम 18 रुपए तक कम किए। लेकिन जनता आज यह जानना चाह रही है कि 50 रुपए के करीब डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर 18 रुपए कम करना बेइमानी नहीं तो क्या है। प्रदेश में विकास रसातल की ओर अग्रसर है जबकि महंगाई व बेरोजगारी आसमान छू रही है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को कर्जे के पहाड़ के नीचे दबाने का काम किया है।
पहले से शिलान्यास हो चुकी योजनाओं का शिलान्यास करके अब फिर जनता को गुमराह करने की मुहिम बीजेपी ने छेड़ी है। 2012 में रेल हमीरपुर पहुंचाने के वायदे पर कोई काम नहीं हुआ है। रोहतांग टनल जो कांग्रेस की सोच व देन है। इस टनल का अधिकांश काम कांग्रेस के कार्यकाल में पूरा हुआ था, जिसका शिलान्यास सोनिया गांधी ने किया था। बीजेपी ने सिर्फ उसका उद्घाटन करके वाहवाही लूटी है। 100 स्मार्ट सिटी बनाने का बीजेपी का दावा भी हवाई किला साबित हुआ। प्रचार में हीरो और विकास में जीरो बीजेपी ने अगर अपने कार्यकाल में कुछ किया है तो वह सिर्फ विज्ञापनों और प्रचार के नाम पर टैक्सपेयरों का लाखों रुपया होम किया है।
प्रदेश की फाइनेंशियल हेल्थ कर्जे के कैंसर के कारण हाल-बेहाल है और तो और अब कार से लेकर कुकिंग ऑयल तक सब महंगा करने की पुख्ता जानकारी सामने आ रही है। जिसको लेकर कहा जा सकता है कि बीजेपी इस देश के लिए सच में ही हानिकारक है।