कुल्लूअस्पताल बना ऑनलाइन पर्ची सुविधा वाला पहला चिकित्सा संस्थान
1 min read
Image source Internet
कुल्लू : जिले में आज से ऑनलाइन पर्ची सिस्टम शुरू कर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बना गया है। पर्ची के लिए मरीजों या उनके तीमारदारों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयं बनाई क्षेत्रीय अस्पताल की वेबसाइट www.kulluhospital.com पर पंजीकरण करना होगा। यह वेबसाइट आसानी से मोबाइल फोन पर खोली जा सकती है। मोबाइल फोन पर पंजीकरण नंबर आएगा, जो अस्पताल में आते समय ऑनलाइन ओपीडी काउंटर पर मरीजों को दिखाना होगा। ऑनलाइन पर्ची काउंटर पर सुबह 8:00 बजे से पहले ही मरीजों की पर्ची कट जाएगी, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचते ही ओपीडी में जा सकेंगे।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया जिले के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक ऑनलाइन पर्ची सेवा की वेबसाइट बनाई है। अब मरीज अपने घर से ही वेबसाइट पर पंजीकरण कर अपनी पर्ची बना सकते हैं। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रोजाना 500 से 600 के बीच ओपीडी होती है। मरीजों को घंटों तक लाइनों में ही खड़ा रहना पड़ता था।
उन्होंने साथ ही बताया कि मरीजों को अपना उपचार करवाने के लिए किस दिन अस्पताल आना है, यह सब पोर्टल पर लिखना होगा। इसमें नाम, उम्र व पते सहित अन्य जानकारी देनी होगी। इस पोर्टल पर सभी ऑप्शन पहले से ही दिए होंगे। पंजीकरण करते समय यह ऑप्शन मिलेगा कि आपको किस चिकित्सक से कब जांच करवानी है।