मनाली: चोरो ने लुटा भगवान का घर

मनाली: कलयुग के दौर में चोरो ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा है। मनाली के माल रोड में चोरों दुर्गा माता मंदिर के अंदर रखे दानपात्र को चुरा लेने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी अनुसार सुबह लोगो को मंदिर के सरे ताले टूटे हुए देखे तो फ़ौरन पुलिस और मंदिर के अधिकारियों को सूचित कर दिया।
माता के कारदार रघुवीर नेगी ने बताया कि चोर ताले तोड़कर मंदिर के दानपात्र को ले गए हैं। साथ ही कुछ एक सामान भी गायब है। उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं लगा है कि क्या क्या चोरी हुआ है। मंदिर कमेटी के सदस्य माता के सामान की गहनता से छानबीन कर रहे हैं।
डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि माल रोड के मंदिर में चोरी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। माल रोड में लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।