केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नवंबर के आखिरी हफ्ते तक जारी होगा एडमिट कार्ड
1 min readकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के आयोजन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है और इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। इस बार CTET, 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जानी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 19 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे। अभ्यर्थियों को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच अपने आवेदन में सुधार का भी मौका दिया गया था। CTET में सफल होने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिए पात्र माने जाते हैं। CTET प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय, आर्मी शिक्षक, ईआरडीवो जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को इन जगहों पर निकलने वाली शिक्षकों की भर्तियों के ऊपर ध्यान देना चाहिए।