पूर्व मंत्री GS बाली का निधन
1 min read
हिमाचल को विकास के अग्रणी नेता और पूर्व मंत्री GS बाली अब इस दुनिया में नहीं रहे। देर रात दिल्ली स्थित AIIMS में पूर्व मंत्री GS बाली ने अपनी आखिरी सांस ली।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाली काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका AIIMS में इलाज चल रहा था।लेकिन, शुक्रवार देर शाम उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हुई और उन्होंने देर रात को दुनिया से अलविदा कह दिया।