कुशाल चंद पर सेना के नाम का दुरुपयोग का आरोप
कांग्रेस लीगल सेल ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कुशाल चंद पर सेना के नाम का दुरुपयोग का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग को शिकायत दी है। भाजपा प्रत्याशी कुशाल चंद ने सेना की कैप और मेडल वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग की 2019 की गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि सेना के नाम पर राजनीति नहीं की जा सकती है, जबकि भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर प्रत्याशी की सेना की कैप और मेडल लगी फोटो शेयर की जा रही है। इसके इलावा भाजपा प्रत्याशी ने अपने नाम के आगे बिग्रेडियर के साथ सेवानिवृत्त नहीं लिखा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि शिकायत को भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है और वहां से निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।उन्होंने बताया कि नामांकन के बाद कुशाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी के पास अलग से आवेदन कर नाम के आगे बिग्रेडियर और पीछे ठाकुर जुड़वाने का आवेदन किया था जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीकार कर लिया था। गौरतलब है कि उन्हें प्रॉपर्टी का सही मिलान न होने पर आयोग ने नोटिस भी जारी किया था।