Himachal Tonite

Go Beyond News

ईको क्लब पोर्टल लिंक पर पंजीकरण करवाएं विद्यालय

1 min read

उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन दीवान चंद चंदेल ने जिला के सभी इको क्लब विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों से आग्रह किया है कि अपने-अपने विद्यालय के इको क्लब डाटा और इको क्लब के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों को इस कार्य के लिए विकसित वेबसाईट पर पंजीकृत करवाएं।
दीवान चंद चंदेल ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य एवं मुख्याध्यापक यह जानकारी पोर्टल लिंक  www.ecoclub.hp.gov.in     पर उपलब्ध करवाएं तथा आॅनलाइन इको क्लब प्रपत्र के अनुरूप सूचना एवं गतिविधियों को अद्यतन करें।
उप निदेशक ने कहा कि इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए एजीआईएसएसी शिमला के विशेषज्ञ प्रवीण शर्मा से उनके मोबाइल नम्बर 88944-95915 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *