बेटे की चिट्टे की लत ने ली पिता की जान
ऊना – हिमाचल के ऊना में बेटे के बेटे के चिट्टे के साथ पकड़े जाने पर सदमे में पिता की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल बेटा चिट्टे के साथ पकड़ा गया तो मछली विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, डोढीवाला के रहने वाले और मछली विभाग में डिप्टी डायरेक्टर योगेश गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका 22 साल का बेटा सयंम दोपहर को कार लेकर बाजार गया था। शाम को जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। उन्होंने अपने स्तर पर बेटे की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बाद में पुलिस को बेटे की गुमशुदगी की जानकारी दी। जांच में बेटे के मोबाइल फोन की लोकेशन ऊना के टाहलीवाल में मिली।
जब पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी तो योगेश गुप्ता कुर्सी से अचानक गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि सदमे की वजह से उनकी मौत हुई है। वहीं, उनके बेटे को ट्रेस कर लिया गया है।