Himachal Tonite

Go Beyond News

स्काउट एण्ड गाइड की स्टेट काउंसिल ने मुख्यमंत्री को किया काउंसिल का अध्यक्ष मनोनित

1 min read

बिलासपुर:- शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने आज लुहणू में भारत स्काउट एण्ड गाइड की स्टेट काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्काउट एण्ड गाइड प्रदेश के हर स्कूल, काॅलेज और शिक्षण संस्थान में आरम्भ की जा रही है। बच्चों को भारत स्काउट एण्ड गाइड के साथ जोड़ा जाए ताकि उनका शुरू से ही इसके उद्देश्यों के साथ जुड़ाव बना रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारत स्काउट एण्ड गाइड के साथ लगभग 35 हजार से अधिक छात्र, छात्राएं एवं शिक्षक जुड़े हुए है तथा 216 देशों मे लगभग 5 करोड़ से ज्यादा स्काउट एण्ड गाइड के सदस्य है। भारत स्काउट एण्ड गाइड का उद्देश्य उच्च स्तर शिक्षा देना, सामाजिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और भौतिक विकास करना है। यह वास्तव में सेवा परमो धर्मा है।
इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भारत स्काउट एण्ड गाइड का अध्यक्ष मनोनित किया गया और शिक्षा मंत्री को भारत स्काउट एण्ड गाइड का उपाध्यक्ष बनाया गया तथा डाॅ. अमरजीत को भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्टेट काउंसिल के लिए स्टेट कमिश्नर मनोनित किया गया।
उन्होंने स्काउट एण्ड गाइड के राज्यभर के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आहवान किया कि वे पूर्व की भांति ही कोरोना महामारी की लडाई में अपना सहयोग प्रदान करें। अक्तूबर महीने के मध्य में तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए वैश्विक कोरोना महामारी को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इसके अतिरिक्त रक्तदान, पौधारोपण, पर्यावरण व समाज सेवा में भी दुनिया को नई राह दिखाते रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 55673 किलोमीटर क्षेत्र है और इनमें 67 प्रतिशत वन क्षेत्र है और इसमें भी 27.12 वृक्षिय क्षेत्र है जिसे वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत तक बढ़ाना है जिसके लिए लगभग 1 करोड़ 50 लाख वृक्ष प्रति वर्ष लगाने की आवश्यकता है। इस लक्ष्य की प्रति के लिए उन्होंने भारत स्काउट एण्ड गाइड के सभी विद्यार्थियों से अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश ने कोरोना वैक्सिन की प्रथम डोज लगाने में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व और प्रबंधन को सभी लोगों ने खूब सराहा है तथा इसी तर्ज पर 30 नवम्बर तक दूसरी डोज का भी शतप्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से विकास कार्यों की गति में कमी के बावजूद प्रदेश सरकार के बेहतर प्रबंधन के फलस्वरूप विकास में ठहराव नहीं आने दिया गया।
उन्होंने काउंसिल के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि प्रदेश से भी एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए ताकि प्रदेश में भी स्काउट एण्ड गाइड के पंजमडी के तर्ज पर ट्रेनिंग सैंटर खुलने चाहिए ताकि प्रदेश में ही अति आधुनिक सुविधाओं से लैस राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण संस्थान बनाए जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्काउट एण्ड गाइड के बजट को दौगुना करने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके साथ वर्ष 2018-21 तक की आॅडिट रिपोर्ट को भी पारित किया गया। उन्होंने कहा कि स्काउट एण्ड गाइड सभी को कर्तव्यनिष्ठ बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
इस मौके पर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रदेश से आए सभी सदस्यों को शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल में भारत स्काउट एण्ड गाइड द्वारा मानवता की सेवा में किए गए कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए इस संस्था का अमूल्य योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *