प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला में लगभग 38 हजार परिवार चयनित
1 min readबिलासपुर ,सितम्बर:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंन्द दरोच ने बताया कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला बिलासपुर में लगभग 38 हजार परिवार चयनित किए गए है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है। इस योजना में भारत सरकार द्वारा करवाए गए सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना सर्वेक्षण 2011 के चयनित परिवार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 2014-15 के लाभार्थी शामिल है। आयुष्मान भारत के अंतर्गत कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियो सहित 1800 बीमारियां शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में कुल 26539 लाभार्थी अपने कार्ड बना चुके हैं और लगभग 5000 लाभार्थियों ने प्रदेश में चयनित 220 अस्पतालों में लगभग 6 करोड़ 33 लाख रुपए की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
हिमाचल प्रदेश में इस योजना के तहत 220 अस्पताल चयनित है जिसमें बड़े अस्पतालों में आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और पीजीआई चंडीगढ़ शामिल है। जिला बिलासपुर में हालांकि निर्धारित लक्ष्य कुल 26,539 परिवारों को के कार्ड बना दिए गए हैं लेकिन किसी परिवार में नई शादी और बच्चे के जन्म के लिए एडिशन का कार्य जिला के चयनित अस्पतालों में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित विशेष जानकारी के लिए 14555 टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।