इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी ने खोले पर्यटकों के लिए अपने द्वार
1 min readकोरोना की दूसरी लहर के बीच बंद किए गए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी (भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान) को पर्यटकों के लिए मंगलवार से फिर खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संस्थान ने पर्यटकों के घूमने के लिए एसओपी और माइक्रो प्लान बनाया है। पर्यटक 20-20 के समूह में भेजे जाएंगे। एक ग्रुप का समय 30 मिनट रहेगा। भवन को रोजाना सैनिटाइज किया जाएगा। परिसर में मास्क अनिवार्य किया गया है। भवन को सुबह साढे नौ बजे से साढ़े पांच बजे तक खुला रखा जाएगा। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि ऐतिहासिक भवन को मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान को कोरोना महामारी के कारण 24 मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद से बंद कर दिया गया था। पूरा साल बंद रहने के बाद 18 फरवरी को इसे पर्यटकों के लिए खोला गया था, मगर दूसरी लहर आने पर 4 अप्रैल को संस्थान को फिर से बंद कर दिया गया।
व्यस्क पर्यटकों के लिए दो सौ रुपये, बारह साल से कम आयु के पर्यटकों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सौ रुपये, विदेशी सैलानियों के लिए पांच रुपये प्रति व्यक्ति टिक ट तय है। एडवांस्ड स्टडी भवन को बाहर से देखने के लिए टिकट की दर तीस रुपये है।