Himachal Tonite

Go Beyond News

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बिउलिया में हुए भूस्खलन क्षेत्र का किया दौरा

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने  बिउलिया में हुए भूस्खलन क्षेत्र का दौरा तथा स्तिथि का जायजा लिया।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आगामी कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण को इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे।
जिसके उपरांत बैठक में निर्णय लिया गया कि शोघी मेहली बायपास मे 14 सितंबर को सुबह 5 बजे से 8 बजे तथा शाम 6 बजे से 10 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क बंद रहेंगी ताकि लटके हुए पत्थरों को हटा कर आगामी खतरे को टाला जा सके।
उन्होंने बताया कि इस दौरान इस क्षेत्र में अनावश्यक यात्राएं टाले।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सचिन कंवल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *