प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उठाएं महिलाएं : विक्रम जरियाल
1 min readचम्बा 7 सितम्बर : मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश विधानसभा विक्रम जरियाल ने गर्भवती महिलाओं से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उठाकर अपने तथा आने वाले शिशु के जीवन को स्वस्थ बनाने की अपील की है।
मंगलवार को मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर अंबेडकर भवन चुवाड़ी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विक्रम जरियाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं तथा आने वाले शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के मद्देनजर सरकार ने यह महत्वपूर्ण योजना शुरु की है।
इससे पहले जिला कार्यक्रम समन्वयक मनोहर नाथ तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी राकेश कुमार ने मुख्य सचेतक विधानसभा विक्रम जरियाल व् उपमंडलाधिकारी चुवाड़ी श्री बच्चन सिंह का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया और मातृ वंदना सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हमारे विभाग की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे के स्वस्थ जीवन के लिए उसकी मां का भी स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए गर्भावस्था से ही विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इसी उद्देश्य से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत महिला को 5000 रुपये की धनराशि गर्भावस्था से लेकर शिशु के टीकाकरण तक तीन किश्तों में दी जाती है, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सेहतमंद रहे।
मुख्य सचेतक विक्रम जरियाल ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में कई बदलाव आते हैं और उसे अतिरिक्त पोषण की आवश्यकता होती। कई बार आम दिनचर्या की व्यस्तता के कारण गर्भवती महिलाएं अपने आहार का ध्यान नहीं रख पाती हैं और अक्सर कुपोषण का शिकार हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला में कुपोषण एवं अनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास के माध्यम से कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में आम लोगों को संतुलित आहार के प्रति जागरुक करने के लिए विशेषज्ञों की मदद से एक आदर्श डाइट चार्ट तैयार किया जाएगा तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचेतक ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सराहनीय कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कर्मचारियों और महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को समृति चिन्ह भी प्रदान किए ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पीएमएमवीवाई व पोषण माह रैली निकाल लोगों को जागरूक भी कियाI कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया व् प्रधानमन्त्री मातृ वंदना योजना के उपर एक स्किट भी प्रस्तुत कीI
इस कार्यक्रम में श्री अरुण चौहान जिला कार्यक्रम सहायक,विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान चंबा,विकास शर्मा खंड समन्वयक चुवाड़ी सभी वृत सुपरवाइजर और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लाभार्थिओं ने भाग लिया |
चुवाड़ी को मिला सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार
मुख्यातिथि विक्रम जरियाल ने योजना के अंतर्गत सबसे बेहतर कार्य करने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चुवाड़ी को सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चुवाड़ी परियोजना ने अब तक 7411 आवेदन अपलोड कर एक करोड़ 74 लाख की धनराशि पात्र लोगों को आवंटित की गई है I दूसरा पुरस्कार चंबा व् तीसरा पुरस्कार मैहला परियोजना को मिला I इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ वृत्त का पुरस्कार चंबा परियोजना के सरोल वृत को मिला, जबकि बाथरी द्वितीय और सुंडला को तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रत्येक परियोजना स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी मुख्यातिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर भी सम्मानित किया I