हिमाचल ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गानों से मचा रहे धूम
1 min readसोलन – कुम्हारहट्टी में तैनात हिमाचल ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल कमल हीर अपने वीडियो एलबम को लेकर आजकल खूब चर्चा में बने हुए है। उनका यह वीडियो एलबम ‘प्रभु तेरी कैसी माया’ इस समय हिमाचल में धूम मचा रहा है।
खास बात यह है कि जब कोरोना संकट के कारण लोग अपने घरों में कैद थे, तो उनके जेहन में इस तरह का भजन तैयार करने का विचार आया था। जबकि उन्होंने लोगों की आपबीती को भजन के माध्यम से प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 2018 में कांस्टेबल कमल हीर की मौसेरी बहन का देहांत हो गया था। जबकि वो अपनी बहन को बुलंदियों पर देखना चाहते थे, लेकिन 17 साल की उम्र में बहन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसी के बाद वीडियो एलबम बनाने की शुरुआत हुई। हालांकि कमल हीर ने सबसे पहले बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर जागरूकता के मकसद से ‘कहानी एक बेटी की’ एलबम तैयार की थी. जबकि हाल ही में उन्होंने अपना दूसरा भजन लॉन्च किया है, जोकि लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।