4 किलो 682 ग्राम चरस के साथ 3 युवक गिरफ्तार

बिलासपुर सदर थाना पुलिस ने मंडी के तीन युवकों को 4 किलो 682 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 लाख 29 हजार 500 रुपये कैश भी बरामद किया गया है। दो गाड़ियों को इंपाउंड किया गया है। एक गाड़ी में चरस और कैश के साथ दो आरोपी थे और दूसरी गाड़ी इन्हें पायलट कर रही थी।
डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों की पहचान देवेंद्र पुत्र रूप चंद गांव जोड़ना, बल्ह टिक्कर, वीर चंद पुत्र मनी राम गांव टिक्कर, परमानंद पुत्र आलम चंद गांव फागनी सोल के रूप में हुई है।