मंडी में 3 लोगो 7 लाख की चोरी बाइको के साथ गिरफ्तार
1 min readमंडी – कुछ दिन पहले बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 चोरों को हिमाचल की मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । शातिरों ने कुछ दिन पहले चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस इनकी की तलाश कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल पदर के अंतर्गत थाना पदर के तहत पुलिस को बाइक चोरी होने की शिकायत मिली थी जिसके तार मंडी के साथ-साथ अन्य जिलों से भी जुड़े थे। मंडी पुलिस ने थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की और तीन आरोपियों को चोरी की गई 5 बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बरामद की गई बाइकों को उनके मालिक को के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, चोरी की एक बाइक बिलासपुर क्षेत्र की है, जबकि चोरी की घटना का नालागढ़ इलाके में हुई थी । बरामद बाइकों की कीमत लगभग ₹7 लाख है। आरोपियों की पहचान धर्मपाल निवासी मंडी, जगदीश कुमार, अरनेहड, कमांद व रोहित कुमार रोपड़ी, सरकाघाट के रूप में हुई है। डीएसपी लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चोरी के चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में संलिप्त अन्य संदिग्धों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है।