Himachal Tonite

Go Beyond News

24 सितंबर को प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कर्मी करेंगी हड़ताल

सीटू से जुड़ी हिमाचल आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन के आह्वान पर 24 सितंबर को प्रदेश भर में हड़ताल रहेगी। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यूनियन कार्यालय शिमला में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष नीलम जसवाल और महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मी मांगों को लेकर 24 सितंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगी। आंगनबाड़ी कर्मी प्री प्राइमरी में नियुक्ति, इसमें 45 वर्ष की शर्त खत्म करने, सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विवि की डिग्री को मान्य देने की मांग कर रही हैं।

वरिष्ठता के आधार पर दसवीं और स्नातक पास कर्मियों की सुपरवाइजर पद पर भर्ती, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, हरियाणा की तर्ज पर वेतन, रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने की मांग कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को वर्ष 2013 का नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत बकाया राशि का भुगतान भी तुरंत किया जाए। प्री प्राइमरी कक्षाओं और नई शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *