57 साल शख्स गोवंश से दुराचार करते हुए पकड़ा

सोलन – 57 साल के किसान ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मानवता को शर्मसार करते हुए सभी हदें पार कर दी है। मिली जानकारी अनुसार दाड़लाघाट में एक आरोपी को गोवंश से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाते हुए पकड़ा गया है।
पशु का पुलिस ने मेडिकल करवाया है और फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मीडिया को बताया कि पशु चिकित्सक से गोवंश का मेडिकल भी करवाया जाएगा। आरोपी व्यक्ति 57 साल का है और पेशे से किसान है।