जल्द आएगी हिमाचल में बनी स्पूतनिक-वी कोविड वैक्सीन बाजार में
1 min read
Image Source Internet
जल्द ही हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पनेशिया बायोटेक फार्मा कंपनी स्पूतनिक-वी कोविड वैक्सीन बाजार में उतारने के लिए त्यार है। कंपनी आज कल तेजी से काम कर रही है और वैक्सीन की वैधता जांचने के लिए लगातार सैंपल भेज रही है, जिसमें कंपनी को सफलता भी मिल चुकी है।
खुशी की बात यह है कि बीते दिनों वैक्सीन की वैधता जांचने के लिए सैंपल सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली भेजे थे जो पास हो गए हैं। सीडीएल कसौली ने वेलिडेशन बैच पास कर कंपनी को भेज दिया है। इसके बाद कंपनी ने आगामी कार्य आरंभ कर दिया है। हालांकि बाजार में वैक्सीन उतारने से पहले भी कंपनी बैच जांच के लिए सीडीएल को भेजेगी।
गौर रहे कि पनेशिया बायोटेक कंपनी को रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी तैयार करने के लिए दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से बहुत पहले मान्यता मिल गई थी। इसके बाद कंपनी ने आंतरिक कार्य शुरू किया और अब जल्द कंपनी वैक्सीन बाजार में उतारेगी।