Himachal Tonite

Go Beyond News

892 मछुआरों को लाईफ जैकेट वितरित

1 min read

आवास निर्माण के लिए 254 मछुआरों को 3 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान

बिलासपुर 24 अगस्त – 26 लाख 26 हजार रु से  निर्मित  मत्स्य विभाग के  मत्स्य आवतरण केन्द्र, जड्डू का लोकार्पण विधायक जीत राम कटवाल  ने किया । उन्होंने बताया इस केंद्र का लाभ जड्डू क्षेत्र की 12 मत्स्य सहकारी सभाओं को मिलेगा । जिससे मछली के  भंडारण तथा मार्केटिंग की सुविधा प्राप्त होगी ।   इस अवसर पर विधायक द्वारा विधान सभा क्षेत्र, झन्डूता के 892 मछुआरों को लाईफ जैकेट वितरित की । ताकि मछुआरों को तूफान में मछली पकड़ना आसान हो सके व उनका जीवन सुरक्षित रह सके । इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सामान्य जाति से सम्बन्धित 44 मछुआरों तथा 13 अनुसूचित जाति के मछुआरों को अनुदान सहायता के रूप में गिल जाल मछली पकड़ने के लिए प्रदान किये  गए ।
उन्होंने बताया कि मत्स्य आवतरण केन्द्र, जडडू, जकातखाना,भाखड़ा के अधीन कार्यरत 16 मत्स्य सहकारी सभाओं के लगभग 975 मछुआरे मछली पकड़ने का कार्य करते हैं। मछुआरों के कल्याण हेतु मत्स्य विभाग द्वारा कई कल्याणकारी योजनायें चला रही हैं । इनके अर्न्तगत विधान सभा क्षेत्र, झन्डूता के मछुआरों को लाभान्वित किया गया । मछुआरा आवास योजना के अर्न्तगत  मत्स्य सहकारी सभाओं के 78 मछुआरों को आवास निर्माण हेतु  89 लाख 30 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई । किश्ती निर्माण हेतु 31 मछुआरों को 14 लाख 60 हजार रु की सहायता राशि प्रदान की गई । 191 मछुआरों को अनुदान के रूप में गिल जाल प्रदान किये गये । वर्ष 2020 में कोविड 19 से प्रभावित 1024 मछुआरों को मु० 2000- रूपये की दर से 20.48 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई ।  बन्द सीजन राहत भत्ते के रूप में 699 मछुआरों को मु० 4500- रूपये की दर से मु० 20 लाख 97 हजार रूपये की सहायता प्रदान की गई।
उन्होनंे कहा कि गोबिन्द सागर जलाशय में  35 मत्स्य सहकारी सभाओं के माध्यम से लगभग 2300 मछुआरे मछली पकड़ने का कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। मछुआरों के कल्याण हेतु मत्स्य विभाग,  द्वारा नीलीक्रान्ति योजना के अर्न्तगत जलाशय के मछुआरों को आवास निर्माण हेतु  75,000- व 1,30,000 रुपये की दर से कुल 254 मछुआरों को 3 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की गई । इसी प्रकार जलाशय के मछुआरों को किश्ती, गिल जाल व तम्बू के क्रय करने हेतु 120 मछुआरों को  59 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई। प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना के अर्न्तगत 13 मछुआरों को 75 हजार रुपये की मोटरसाइकिल वितरित की गई हैं, जिस पर सामान्य जाति के मछुआरों को 30 हजार रूपये की दर से तथा महिला वर्ग व अनुसूचित जाति के मछुआरों को 45 हजार रूपये की दर से राशि अनुदान सहायता के रूप में प्रदान की गई।

इस अवसर पर मत्स्य आवतरण केन्द्र, जड्डू  के लिए भूमि दान करने के लिए मोठु राम तथा कलशों देवी को मुख्यातिथि द्वारा समानित किया गया ।,
इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य विभाग श्याम  लाल शर्मा ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *