Himachal Tonite

Go Beyond News

दो चेहरे की है भाजपा सरकार -किरण धांटा

1 min read

कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर कहा की यह भाजपा की लोगों के प्रति गैर ज़िम्मेदार रवैये को दर्शाता है। पूरा विश्व जानता है की हम किस प्रकार की महामारी से लड़ रहे है और भाजपा लोगों को बुला बुला कर कोरोना के लिए बनाये गये दिशानिर्देशों का स्वयं ही अवहेलना कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा की जो सरकार अपने बनाये हुये नियमों पर नहीं चलती है वो लोगों के सुझावों और परामर्शों को तो बिलकुल भी अहमियत नहीं देगी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुये कहा की जब से भाजपा सत्ता में आई है यही देखने को मिल रहा है और यही भाजपा का असली चेहरा है।

आज रसोई गैस का दाम १००० के पार हो गया है ,बिजली महंगी हो गई है ,डिपुओंमें घटिया राशन लोगों को मिल रहा है और भाजपा लोगों का आशीर्वाद लेने पहुंची है कि हमें आशीर्वाद दो की हम आप को इस से भी बद्तर हालात में डाल सके। प्रवक्ता ने आगे कहा की भाजपा दो चेहरे वाली पार्टी है। जो कहती कुछ है और करती कुछ है।आज वे समझ गए हैं कि लोगों के दिल-दिमाग में उनके लिए नफरत है, तभी वे लोगों को आकर्षित करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते नजर आते हैं। किरण धांटा ने कहा कि आज के लोग समझदार हैं और वे अपना भला-बुरा जानते हैं और इसका इसका असर आने वाले चुनावों में साफ तौर पर दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *