बिलासपुर : BSNL Exchange से लाखों के उपकरणों चोरी
बिलासपुर : ग्राम पंचायत पंजगाईं में चोरों ने शनिवार रात पंजगाईं गुग्गा घाट में बने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कार्यालय के ताले तोड़कर लाखों रुपए के उपकरण और कॉपर की तारों पर हाथ साफ कर दिया। विभागीय अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बीएसएनएल कार्यालय में शनिवार रात को हुई चोरी की वारदात को लेकर जानकारी देते बताया कि रात को जैसे ही चोरों ने मेन एक्सचेंज की कॉपर की तारों को काटा उसी समय टैलीफोन सुविधाएं ठप्प हो गईं और ऑटोमैटिकली मोबाइल पर मैसेज आ गया।
जब वह सुबह पंजगाईं गुग्गा घाट स्थित कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक्सचेंज की तारें और अन्य उपकरण गायब थे और तुंरत उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। वहीं ग्राम पंचायत पंजगाईं में वर्षों से हो रही चोरी की वारदातों के आज तक न थमने को लेकर पंचायत के पूर्व प्रधान सुशील शर्मा उर्फ बब्बू ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि गांव में आज तक लोगों के घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया। पुलिस प्रत्येक चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर तो पहुंची पर वारदातों को अंजाम देने वालोंं को आज तक पकड़ नहीं पाई।