Himachal Tonite

Go Beyond News

हिमाचल के ट्रक चालक ने आतंकवादी की सूचना दे टला आतंकी हमला

ऊना

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के कस्बा टाहलीवाल के निवासी एक ट्रक चालक ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के हमले में सैनिकों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हुए  38 साल के अवतार चंद ने 14 अगस्त को आतंकियों का हमला नाकाम कर दिया। जिसके बाद सैन्य अधिकारी उसे और उसके एक अन्य साथी को अपने साथ आर्मी बेस कैंप में ले गए। हालांकि जवानों के लिए अनजान इन दोनों युवकों से भी पूछताछ की गई और बाद में उन्हें सुरक्षित श्रीनगर तक भी छोड़ा गया।

घटना के बाद हाल ही में घर पहुंचे ट्रक चालक अवतार चंद ने बताया कि 14 अगस्त को अपने एक साथी टाहलीवाल निवासी 24 वर्षीय रवि कुमार के साथ दिल्ली से गाड़ी भरकर श्रीनगर जा रहा था और इसी दौरान पुलवामा के समीप मीर बाजार में उसके साथ चल रही है दूसरी गाड़ी ओवरहीटिंग के चलते बंद हो गई। इसके बाद दोनों गाड़ियों चालकों ने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया और गाड़ी के ठंडा होने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान अवतार चंद की नजर पास की एक इमारत पर पड़ी, जहां तीसरी मंजिल पर बैठा एक व्यक्ति बंदूक से सड़क पर भारतीय सैनिकों की एक गाड़ी पर निशाना लगाने की कोशिश कर रहा था।

अवतार चंद ने फौरन भागकर गाड़ी में सवार सैनिकों को इस घटना की जानकारी दी। जब अवतार चंद सैनिकों को मामले की जानकारी दे रहा था तो उस आतंकी ने इमारत से ही फायरिंग शुरू कर दी। अवतार चंद और उसके साथी रवि कुमार ने अपने ट्रकों के नीचे छुपकर आतंकी हमले से जान बचाई। फायरिंग से अवतार और उसके साथी की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। अवतार ने बताया कि कुछ ही देर में वहां से भारतीय सैनिकों की एक बस गुजरने वाली थी, जिस पर यह आतंकी हैंड ग्रेनेड से निशाना लगा रहे थे। लेकिन ट्रक चालकों से सूचना मिलने के बाद भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभालते हुए घटनास्थल पर मौजूद तीन में से एक आतंकी को मार गिराया। उसकी पहचान पाकिस्तान निवासी हुसैन मोहम्मद के रूप में की गई. जबकि दो अन्य आतंकियों को सैन्य अधिकारियों ने जिंदा पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *