सेब ढुलाई ठेकेदार की दर्दनाक मौत
देहा में बीती रात एक सड़क हादसे में सेब ढुलाई के ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बीती मध्यरात्रि देहा के पलाई कैंची में हुआ। मृतक की पहचान कोटखाई निवासी सुशील (38) के रूप में हुई है।
पिकअप सेब की 100 पेटी लादकर ढली फल मंडी जा रही थी। सुशील पिकअप के पीछे अपनी कार में आ रहा था जबकि सेब से लदी पिकअप को मंडी जिला का कोटली निवासी हेमराज चला रहा था।