3 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च कर बनाया गया भवन फांक रहा धूलः संजय रत्न
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पुस्तक वितरण, सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र शिक्षक सदन एवं विश्राम गृह परिसर का निरीक्षण किया। इस भवन की आधारशिला 16 जनवरी 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रखी थी। 2 वर्ष पूर्व यह भवन बन गया था, जिस पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च किए गए थे। करोड़ों का यह भवन धूल फांक रहा है। संजय रत्न ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका। अगर इसे शुरू नहीं किया गया तो यह भवन जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं यह ऐसे ही खराब हो जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाए। संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी में पुस्तक वितरण केंद्र खोला गया था। सरकार बदलते ही भाजपा सरकार ने उसे भी बंद करवा दिया। अब अध्यापकों को बच्चों की किताबें लेने के लिए धर्मशाला जाना पड़ता है। रत्न ने कहा कि हमारी सरकार ने यह भवन इस लिए यहां पर बनाया था ता कि अध्यापकों को किताबें यहां मिल सकें। दूसरा यहां पर अध्यापकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स भी चलाए जा सकते हैं। साथ ही प्रदेश से यहां आने वाले अध्यापकों को यहां रुकने के लिए अच्छे कमरे भी बनाए गए हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि दो साल से तैयार यह भवन बंद पड़ा है।
मुख्यमंत्री का ध्यान इस भवन की तरफ दिलवाना चाहता हूं, जिससे कि इस भवन के शुरू होने से अध्यापकों को इसका फायदा मिल सके और यह भवन वी उपयोग में आ सके।