सात एचएएस अधिकारियों के तबादले, सुशील जस्टा बने जलशक्ति विभाग के ईएनसी
![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2020/10/Transfer.jpg)
Image Source Internet
हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को सात एचएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। देर रात जारी तबादला आदेशों के अनुसार एचएएस अधिकारी सुनील वर्मा को एसडीएम धर्मपुर से संयुक्त सचिव राजस्व, कृष्ण चंद को जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू से जिला पर्यटन अधिकारी मंडी, अपराजिता चंदेल को एसी कम बीडीओ नादौन को एसडीएम तीसा, डॉ. स्वाति गुप्ता को एसी कम बीडीओ देहरा से एसडीएम सलूणी, राजेश भंडारी को आरटीओ कुल्लू से जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू, मीनाक्षी चौधरी को एसडीएम तीसा से एसडीएम धर्मपुर और प्रकाश चंद आजाद को आरटीओ हमीरपुर से आरटीओ कुल्लू के पद पर तैनात किया है।
इसके अलावा एचएएस अधिकारी वीरेंद्र शर्मा का तबादला आदेश को रद्द किया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने जलशक्ति विभाग शिमला जोन के मुख्य अभियंता इंजीनियर सुशील जस्टा को इंजीनियर इन चीफ(ईएनसी( नियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।