Himachal Tonite

Go Beyond News

आयकर विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों की ठगी

1 min read

ऊना : आयकर विभाग से सेवानिवृत्त व्यक्ति से रुपए दोगुने करने, टैक्स में छूट मिलने और चंडीगढ़ में फ्लैट व कार मिलने का झांसा देकर 75 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में सेवानिवृत्त अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने कांगड़ा जिला के नरवाणा योल निवासी 5 महिलाओं व 4 पुरुषों सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए ऊना निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उनसे धीरे-धीरे करके लाखों रुपए इन्वैस्टमैंट के नाम पर लिए। वर्ष 2019 में सेवानिवृत्ति के बाद भी 28 लाख रुपए उससे लिए। कुल 75 लाख रुपए उसने उपरोक्त लोगों के अकाऊंट में इन्वैस्टमैंट के लिए दिए। इस दौरान आरोपियों ने झांसा दिया था कि विभिन्न फर्मों में उसकी पॉलिसी की जा रही हैं जिसके चलते शिकायतकर्ता को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए और चंडीगढ़ में कार व एक फ्लैट भी मिलेगा। यही नहीं उसे टैक्स से भी छूट मिलेगी। समयावधि पूरी होने के बावजूद आरोपियों ने उसको वायदे के अनुसार रुपए नहीं लौटाए और न ही अन्य डील पूरी की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2014 में सन्नी महाजन व अवदेश ने उससे धोखे से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की 11 पॉलिसी अलग-अलग बैंकों में तरसेम, अमनदीप, विक्रान्त, संदीप, रणजरत सिंह, शुभकाली देवी, सौरव साम्भर, मधु राणी, आशा राणी व अरुण कुमार के नाम से जमा करवा दी थी। साल भर के बाद उन्होंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद नीतिका, तनवी व संजीव आदि ने फोन करके कहा कि जहां उसने पॉलिसी खरीदी है वह वहां के कर्मचारी बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन्नी महाजन व अवदेश ने उसके साथ धोखा किया है व कहा कि जो आपकी पॉलिसी है अगर उसको अपडेट करवाना है तो असली पॉलिसी के कागजात दे दो व और पैसे जमा करवा दो, जिस पर इसने कुछ व्यक्तियों के नाम पर ओर पैसे जमा करवा दिए व असली पॉलिसी के कागजात भी उन्हें दे दिए। आज दिन तक उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने उसके पैसे वापस नहीं दिए हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने कांगड़ा के नरवाना योल निवासी कुल 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *