मशीन से कटा 8 वर्षीय बच्ची का हाथ PGI में दोबारा जोड़ा
हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बीते कुछ दिन पहले एक खबर सामने आई थी। जहां एक 8 वर्षीय बच्ची का घास काटने वाली मशीन की चपेट में आने से हाथ कट गया था। जिसके बाद बच्ची को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के एडवांस ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॅाक्टरों की विशेष टीम बच्ची का उपचार करने में जुटी हुई थी।
इसी कड़ी में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने 11 घंटे की सर्जरी कर बच्ची का कटा हुआ हाथ दोबारा उसके शरीर के साथ जोड़ दिया है। इतनी छोटी बच्ची के हाथ को जोड़ने वाला पीजीआई उत्तर भारत का पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है। बता दें कि 8 साल की बच्ची को 25 जून को पीजीआई मेडिकल कॅालेज व अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया था।
जहां करीबन 10 दिन के इलाज के बाद बच्ची के हाथ को दोबारा उसके कलाई के साथ जोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के कटे हुए हाथ में 20 जगहों पर सर्जरी की गई है। इतना ही नहीं कटे हुए हाथ की नसों और हड्डियों को भी दोबारा जोड़ा गया है। प्लासटिक सर्जरी कर बच्ची की स्किन को भी रीइम्पलांट किया गया है।