ब्यास में नहाने गए दो युवक डूबे- एक की डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

Image Source Internet
कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिसे स्थित इंदौरा के भोग्रवां मलाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ब्यास नदी किनारे नहाने गए हुए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन में से एक युवक का विवाह डेढ़ महीने पहले ही हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को पानी से बाहर निकाला।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। वह घटना के संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय केवल कुमार निवासी लखोतरवा (सोहड़ा) तहसील इंदौरा व 24 वर्षीय मुकेश पुत्र दर्शन सिंह निवासी ढूग टप्पा तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। वहीं, मुकेश के स्वजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी अभी डेढ़ महीने पहले ही हुई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहौड़ा, मलाहड़ी व डूहग के तीन युवक ब्यास नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इस बीच एक युवक को काम के सिलसिले में वहां से जाना पड़ गया। जिस पर उसने अपने साथियों को कहा की जब वे नहा लेंगे, तो वे उसे फोन कर दें। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसके साथियों का कोई फोन नहीं आया तो युवक नदी किनारे उन्हें देखने के लिए पहुंचा।
जहां उसने देखा की उसके साथियों के कपड़े किनारे पर पड़े हुए थे लेकिन उसके साथी वहां मौजूद नहीं थे। जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि देर रात तक रेस्कयू टीम युवकों की तलाश करती रही। लेकिन उन्हें पानी में कुछ नहीं मिला। वहीं, जब आज उनकी तलाश की गई तो एक लाश पानी की सतह पर आ चुकी थी। इसके बाद दूसरे युवक की भी वहीं तलाश की गई। कड़ी मशक्कत के बाद टीम दूसरी लाश को ढूंढने में सफल हुई। पुलिस ने युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।