Himachal Tonite

Go Beyond News

त्रिलोकनाथ में किया जाएगा पार्किंग स्थल का निर्माण- डॉ रामलाल मारकंडा 

1 min read

केलांग, 4 जुलाई- लाहौल घाटी में स्थित ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकनाथ में पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा। इस पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने की पर्याप्त सुविधा रहेगी और इसके निर्माण पर 1 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने यह बात आज हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा त्रिलोकनाथ से ताबो तक चलने वाली बस सेवा का त्रिलोकनाथ में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने के बाद कही। ये बस 189 किलोमीटर का सफर तय करके ताबो पहुंचेगी। एक तरफ का किराया 420 रुपये होगा।

उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटकों और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में त्रिलोकनाथ में पर्याप्त पार्किंग स्थल की सुविधा उपलब्ध होना अत्यंत आवश्यक था। लोक निर्माण विभाग इस पार्किंग स्थल की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर रहा है।

उन्होंने कहा कि त्रिलोकनाथ में लघु बस अड्डे के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा ताकि इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के लिए पहुंचने वाली बसों और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा का निर्माण हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि धर्मशाला से त्रिलोकनाथ के लिए भी नई बस सेवा का शुरू होना प्रस्तावित है।

डॉ रामलाल मारकंडा ने त्रिलोकनाथ में स्थित मैदान के रखरखाव की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इस दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और इसे हरा-भरा बनाया जाएगा।

उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि नई सोच और तकनीक के अनुरूप सेब उत्पादन और रेशम उत्पादन को लेकर भी अपने रुझान को बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि सेब और शहतूत के पौधों के लिए वित्तीय संसाधन भी उपलब्ध हैं। जरूरत इस बात की है कि लोग आगे आकर इस व्यवसाय को भी अपनाएं और अपनी आर्थिकी को और सुदृढ़ करें।

इसके अलावा किसान प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना और कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के तहत भी लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों की सोसाइटी का गठन करके केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की योजना के माध्यम से लाहौल में दूध प्रसंस्करण, फूड प्रोसेसिंग उद्यम, हस्तशिल्प और हर्ब प्रोसेसिंग इत्यादि को लेकर कार्य योजना तैयार करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत सोसाइटी को बाकायदा ग्रांट प्राप्त होगी।

डॉ रामलाल मारकंडा ने महिला मंडल मुशादी और युवक मंडल शकोली के नवनिर्मित भवनों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर होने वाले विकास और जन जागरूकता में महिला मंडल और युवक मंडल की महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता पैदा करने की दिशा में भी इनकी भूमिका अहम रही है।

इससे पूर्व डॉ राम लाल मारकंडा तुपचिलिंग गोन्पा भी गए।

इस मौके पर उदयपुर उपमंडल के एसडीएम राजकुमार ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम मंगलचंद मनेपा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण बीएस नेगी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *