Himachal Tonite

Go Beyond News

जानें नैहरिया-ओशिन विवाद पर जयराम ने क्या कहा?

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से धर्मशाला के बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया और उनकी एचएएस अ‍फसर पत्‍नी ओशीन शर्मा के बीच खड़ा हुआ विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, अब इस पूरे मामले को लेकर पहली बार सूबे के सीएम जयराम ठाकुर का बयान सामने आया है। राजधानी शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि  विशाल नैहरिया मामले में दोनों को एक बार साथ आने का मौका मिलना चाहिए।

सीएम जयराम ने कहा कि यह बेहद दुखद है, मैं चाहता हूं कि दोनों आपस में मिलकर मसला सुलझाएं। गौरतलब है कि विधायक विशाल नैहरिया की एचएएस अफसर पत्‍नी ने बीते दिनों वीडियो जारी कर उन पर प्रताड़ित करने व मारपीट करने के आरोप लगाए थे, इसके बाद मामला इंटरनेट मीडिया में फैल गया व अखबारों की भी सुर्खियां बन गया। लेकिन अब दोनों पक्ष के लोगों में बातचीत हो रही है व उम्‍मीद है कि जल्‍द ही दोनों के बीच समझौता हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *