Himachal Tonite

Go Beyond News

हिमाचल में पटवारी ने मांगी 40 हजार की रिश्वत, गिरफ्तार

1 min read

Image Source Internet

बिलासपुर। आज दोपहर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से जुडी एक बड़ी अपडेट सामने आई थी कि यहां एक पटवारी को विजिलेंस द्वारा 40 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उस वक्त जानकारी अधूरी होने के कारण हम आपको पूरी अपडेट नहीं दे सकते थे, जिसके बाद अब इस मामले की पूरी अपडेट सामने आ गई कि आखिरकार इस पूरी वारदात का खुलासा विजिलेंस ने किस तरह किया और इसके पीछे की कहानी क्या है।

बतौर रिपोर्ट्स, पटवारी ने दसलेहड़ा नवासी एक व्यक्ति से जमीन की रजिस्टरी की सेटलमेंट करवाने के एवज से 50 हजार रूपए की डिमांड की थी। भ्रष्टाचार के इस मामले का पटाक्षेप शिकायतकर्ता सुशील कुमार पुत्र हेमराज निवासी गांव व डाकघर दसलेहड़ा तहसील झंडुता ने किया है। सतर्कता विभाग को दिए शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता ने कहा है कि कुछ समय पूर्व उसने तलाई में जमीन खरीदी थी।

जमीन का विक्रय पत्र बनने के उपरांत विक्रय पत्र पटवार सर्कल झबोला के पटवारी पंकज कुमार के पास दर्ज करने के लिए पेश किया गया। उसके बाद राजस्व अधिकारी द्वारा इस जमीन का इंतकाल खरीदार के नाम अमल में लाया जा चुका था। इंतकाल हो जाने के उपरांत मामले के आरोपी पंकज कुमार ने रिश्वत लेने का एक झूठा जाल बुना। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग का ऑडिट झंडुता में चल रहा है।

मामले के आरोपी ने सुशील कुमार को कहा कि बाहर से आई हुई ऑडिट टीम ने उसके विक्रय पत्र को लेकर ढाई लाख रुपए जुर्माना तय कर रखा है। पटवारी ने शिकायतकर्ता को कहा कि यदि वह (शिकायतकर्ता) उसे 50 हजार रुपए देता है, तो इस मामले की वह सेटलमेंट करवा देगा। शिकायतकर्ता ने पटवारी को कहा कि वह इतनी भारी-भरकम रकम देने में असमर्थ है। इस पर पटवारी ने कहा कि उसे 40 हजार रुपए तो देने ही पड़ेंगे।

ऐसे में शिकायतकर्ता ने होशियारी दिखाते हुए इस सारी बातचीत को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। बताया जा रहा है कि मामले के आरोपी ने शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए झंडुता बुलाया हुआ था। सतर्कता विभाग ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को झंडुता तहसील की तरफ बुलाया था। विजिलेंस की टीम ने इस क्षेत्र में अपनी टीम का जाल बिछा दिया हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *