मंडी जिला में कोविड टीकाकरण को नई गति
1 min readमंडी, 19 जून –मंडी जिला में 21 जून से एक बड़ी मुहिम चलाकर कोविड टीकाकरण को नई गति दी जाएगी । इसमें 18 से 44 आयु समूह में हर दिन 14 हजार से ज्यादा टीके लगाए जाएंगे । इस मुहिम के तहत पंचायत वार टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त एवं कोविड टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने यहां आयोजित टास्क फोर्स की बैठक के उपरांत दी।
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 21 से 30 जून के मध्य दो हफ्तों में पहले 3-3 दिन यानी सोम, मंगल व बुधवार को 18-44 आयु समूह के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। दोनों हफ्तों में आखिरी 3-3 दिन, वीर, शुक्र और शनिवार को 45 प्लस आयु वर्ग व अन्य पात्र लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।
इस मुहिम की तर्ज पर जुलाई महीने के लिए के लिए भी इसी तरह से रणनीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला में 18 से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण में कवर करने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना से सबकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।