वर्चुअल माध्यम से मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
1 min read
Image Source Internet
हमीरपुर 19 जून- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष भी 21 जून को मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण इस बार यह आयोजन वर्चुअल माध्यम से ही किया जाएगा। इसके लिए आयुर्वेद विभाग ने जिला हमीरपुर में अभी तक 84 वर्चुअल समूह बना दिए हैं।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रसिद्ध गुरु श्रीश्री रविशंकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। डॉ. सरिता राणा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को सुबह छह बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त देबश्वेता बनिक के साथ जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से अन्य लोग भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए विभाग ने शनिवार शाम तक 84 वर्चुअल समूह बना लिए हैं, जिनके माध्यम से लगभग 7134 लोग वर्चुअल माध्यम से जुडेंग़े। डॉ. सरिता राणा में जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे घर से ही वर्चुअल माध्यम से जुडक़र अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।