वाहन दुर्घटना 4 लोगो हुए घायल
1 min read
शिमला, जून 09 पीएस ठियोग में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बघारोनाला के पास वाहन संख्या एचपी 63-7919 दुर्घटना का शिकार हो गया। चार व्यक्ति नामत: ऋषभ चौहान निवासी वीपीओ बखोल, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, आकाश चौहान निवासी धार सना, पीओ चनैर, तहसील ठियोग, जिला शिमला, प्राकिशित तहसील रोहड़ू और दिग्विजय निवासी सिल, पीओ और तहसील रोहड़ू, जिला इस हादसे में घायल हो गया।
ऋषभ के तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने से यह हादसा हुआ । मले की जांच पीएस ठियोग कर रहे हैं।