टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
1 min read 
                Image Source Internet
ऊना,जून 5: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर रियात सर्विस स्टेशन के पास एक साइकिल सवार की टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र कैलाश नाथ निवासी संतोषगढ़ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार जब बेला बाथड़ी के एक उद्योग से अपनी ड्यूटी खत्म करके साइकिल पर टाहलीवाल से संतोषगढ़ की तरफ जा रहा था तो पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर हादसे में हुई मौत मामले में पुलिस ने हरविन्द्र सिंह निवासी थुयाना, तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब को हिरासत में लिया है। टाहलीवाल पुलिस चौकी इंचार्ज जगदीश धीमान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हरविन्द्र सिंह निवासी थुयाना, तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब को हिरासत में लिया है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में हरविन्द्र सिंह ने संतोषगढ़ निवासी साइकिल सवार को गलत ड्राइविंग करते हुए चपेट में लिया है जबकि संतोषगढ़ निवासी व्यक्ति सड़क किनारे ट्रैफिक नियमानुसार सही जा रहा था।

 
                        
 
                                 
                                 
                                