Himachal Tonite

Go Beyond News

रोटरी आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुभारंभ

1 min read

31  मई  2021 – कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को अब आक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत पड़ने पर रोटरी क्लब सोलन  ये सुविधा निश्शुल्क प्रदान करेगा, जिसकी शुरुआत सोमवार को  रोटरी के सदस्यों  ने आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की  शुभारंभ से की  रोटरी सोलन के साथ मिल कर लाइंस सोलन वेल्ली, मेहश गुप्ता व् अन्यो के सहयोग से यह प्रयास किया गया है, जिसके अंतर्गत पहले पड़ाव में 5 कंसंट्रेटर मरीजों की सुविधा के लिए रखे गए हैं व आने वाले दिन में इनकी गिनती और बढ़ाई जाएगी। इस बैंक से कोई भी जरूरतमंद निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त कर सकता है। कोरोना का डर लोगों में बढ़ रहा है। उन्हें पता है कि कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन संजीवनी से कम नहीं है। जिले में कोरोना का संक्रमण भी कम नहीं हो रहा है। रोजाना कोरोना  मरीज मिल रहे हैं।  इनमें से अधिकांश होम आइसालेट हैं, जिन्हें घरों में ही उपचार दिलाया जा रहा है

रोटरी ट्रस्ट के चेयरमैन अरुण त्रेहन  ने आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत के मौके पर बताया कि मरीजों को मुफ्त सुविधा व इन मशीनों के सही प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए रोटरी सोलन  की ओर से चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।  उन्होंने बताया कि कमेटी की ओर से जरूरतमंद मरीजों को कंसंट्रेटर  4  दिन या फिर रोटरी  की ओर से दिए गए समय तक निश्शुल्क मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंसंट्रेटर ले जाने व वापस करने की सारी जिम्मेदारी मरीज के पारिवारिक सदस्यों की होगी। कमेटी सदस्यों के साथ तालमेल कर मरीज कंसंट्रेटर घर ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि   किसी को भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  पाने के लिए नंबर 9816020171,9418475364,941806298, 9816011614 ,9816024168  पर संपर्क कर सकते हैं।-

रोटरी क्लब के  प्रधान भानु शर्मा ने ने बताया कि कोरोना संक्रमित में सांस लेने की बढ़ती दिक्कत का विस्तार होता देख यह सेवा शुरू की गयी है। गरीब मरीजों को आक्सीजन कंसंट्रेटर  24 घंटे मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। आक्सीजन कंसंट्रेटर लेने के लिए व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ऑक्सीजन की जरूरत बताती डॉक्टर की पर्ची देनी होगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *