रैपिड एंटीजन टैस्ट में 32 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
1 min read
Image Source Internet
हमीरपुर 23 मई-जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 32 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 116 सैंपल लिए गए, जिनमें से 32 पाॅजीटिव निकले।
हमीरपुर के प्रतापनगर में 4 लोगों और गांधी चैक में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। डुग्घा, भोरंज और लुददर महादेव क्षेत्र के गांव डुखा में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा गांव दुगनेहड़ा झनियारा, वार्ड नंबर-6 हमीरपुर, हीरानगर, खंडेरा, ब्ल्यूट, कडरियाणा, अणु कलां, डुगली, बैरी, सासन, चमियाणा, री, झरेड़ी क्षेत्र के गांव बल्ह, लोहारी, बड़ा क्षेत्र के गांव देगर, गलोड़, मनसाई, आलमपुर और खियाह क्षेत्र के गांव लोहारीं में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।