मंडी जिला में 24 मई को 31 जगहों पर टीकाकरण सत्र
1 min read
Image Source Internet
मंडी, 21 मई – मंडी जिला में 18-44 आयु समूह के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में 24 मई को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण कार्य के लिए सोमवार को जिले के 31 संस्थानों में विशेष सत्र लगाए जाएंगे । 24 मई को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र के लिए 22 मई को ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। इसके लिए दोपहर 2.30 से 3 बजे तक स्लाट खुलेंगे।
बता दें, प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 18-44 आयु समूह में टीकाकरण के लिए स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया में पूरे प्रदेश के लिए एकरूपता लाने और लोगों को आसानी के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बुकिंग स्लॉट एक ही समय पर खुलेंगे। हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सभी आयु वर्गों के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि 18-44 आयु समूह में वैक्सीनेशन के लिए सैल्फ रजिस्ट्रेशन डाट कोविन डाट जीओवी डाट आइएन पर आनलाइन पंजीकरण अवश्य करवा लें। पंजीकरण के बाद निर्धारित समयावधि में अपना स्लाट बुक करवा कर संबंधित टीकाकरण सेशन साइट पर आएं । उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अपने साथ आधार कार्ड लेकर आएं। साथ ही टीकाकरण स्थल पर पंजीकरण का मैसज अथवा स्लिप दिखाएं।