Himachal Tonite

Go Beyond News

कोविशील्ड टीकाकरण की 02 खुराकों के मध्य 12 से 16 सप्ताह का अन्तर आवश्यक

1 min read

Image Source Internet

वैज्ञानिक प्रमाणों के दृष्टिगत अब प्रदेश के साथ-साथ सोलन जिला में भी कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक 12 से 16 सप्ताह के उपरान्त दी जाएगी। भारत सरकार द्वारा यह निर्णय वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर लिया गया है। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने दी।
डाॅ. उप्पल ने कहा कि कोविड-19 बचाव टीकाकरण के लिए 02 खुराक के मध्य 12 से 16 सप्ताह का अन्तराल केवल कोविशील्ड टीके के लिए रखा जाना है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कोविड वर्किग ग्रुप आॅफ दि नेशनल टैक्निकल एडवाइजरी ग्रुप आॅन इम्यूनाइजेशन (एन.टी.ए.जी.आई.) तथा तदोपरान्त नैशनल एक्स्पर्ट ग्रुप आॅन वैक्सीन एडमिन्सट्रेशन फाॅर कोविड-19 (एन.ई.जी.वी.ए.सी) द्वारा संस्तुति की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में कोविन प्लेटफाॅर्म जहां कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया जा रहा है पर आवश्यक बदलाव कर दिए गए हैं। वर्तमान में जिला के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने वाले सभी व्यक्तियों को इस विषय में समुचित जानकारी प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *