Himachal Tonite

Go Beyond News

जरूरत हो तो, राशन के लिए मिलाएं यह फोन नंबर

1 min read

Image for indicative purpose. Source internet

ऊना (18 मई)– कोरोना कर्फ्यू के कारण अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन ऊना ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मदद के लिए उनसे फोन नंबर 701784-75177 पर संपर्क किया जा सकता है।

राघव शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर जरूरतमंदों को राशन प्रदान करने के लिए सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऊना उपमंडल के लिए कंट्रोल रूम नंबर 01975-223621, अंब उपमंडल में 01976-261203, हरोली उपमंडल में  01975-284035, गगरेट उपमंडल में 01976-241500 तथा बंगाणा उपमंडल में फोन नंबर 01975-263060 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिलाधीश ऊना ने कहा कि हंगर हेल्प लाइन इसलिए जारी की गई है ताकि किसी को भी राशन की कमी न आए। उन्होंने कहा कि जो परिवार कोरोना कर्फ्यू के चलते आजीविका कमाने में असमर्थ हैं, वह इन हेल्पलाइन के माध्यम से मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति या एनजीओ को जिला ऊना में किसी परिवार के पास राशन के अभाव की सूचना है, तो वह भी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *