पांच दर्जन मकानों में हटाई कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां
हमीरपुर 14 मई कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के लगभग पांच दर्जन मकानों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें मिनी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।
एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।