Himachal Tonite

Go Beyond News

विश्व रेडक्राॅस दिवस पर जिला रेडक्राॅस सोसाइटी मंडी ने शुरू की नई एम्बुलेंस सेवा

1 min read

मंडी, 8 मई – विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्राॅस सोसाइटी मंडी ने मरीजों को अस्पताल और वापस स्थानांतरित करने की बेहतर सुविधा के लिए शनिवार को एक नई एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला रेडक्राॅस सोसाइटी जिला में कोविड-19 से दुखद मृत्यु पर शवों को लाने-ले जाने के लिए शव वाहन सेवा भी उपलब्ध कराई है। कोविड मामलों की मौतों में वृद्धि के कारण रेडक्राॅस सोसाइटी ने एक अन्य एम्बुलेंस को पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि के साथ कोविड वाहन के रूप में परिवर्तित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसाइटी ने विश्व रेडक्राॅस दिवस के उपलक्ष्य पर मानव सेवा को समर्पित विभिन्न नवीन कार्य शुरू किए हैं ताकि गरीब, असहाय, दिव्यांग व जरुरतमंद व्यक्तियों की कोरोना महामारी के दौर में और मदद की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसाइटी मंडी ने सार्वजनिक स्थानों पर फुट आॅपरेटेड हैंड वाॅश मशीनें भी लगाई हैं।
इस अवसर पर उन्होंने जिला के समस्त पंचायतों के रेडक्राॅस सोसाइटी के नोडल सर्व स्वयंसेवियों के साथ आॅनलाइन माध्यम से बैठक की। उन्होंने समस्त पंचायतों के नोडल सर्व से आग्रह किया कि वे होम आइसोलेशन में रह रहे लोगांे का कुशलक्षेम पूछते रहें व उन्हें यदि किसी प्रकार की दवाइयां अथवा राशन की आवश्यकता हो तो उनकी हरसंभव मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *